अलीगढ़ में खैर तहसील अंतर्गत टप्पल ब्लॉक के गांव जलालपुर निवासी संजय सिंह ने गृहक्लेश के चलते अपनी ससुराल बिल खोरा गांव के नजदीक गौमत चौराहे के पास आकर 25 अगस्त की सुबह 10 बजे दुकान से खरीद कर विषाक्त का सेवन कर लिया। सेवन करते समय उसने अपनी फेसबुक आईडी पर लाइव वीडियो भी बनाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय सिंह पर चार बच्चे हैं, उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ 6 अगस्त को चली गई थी। जिसको सूचना के आधार पर परिजनों ने 20- 21 अगस्त को इलाहाबाद से तलाश लिया। संजय का आरोप है कि साथ में गए खानदानी लोगों ने मारपीट कर उस युवक को वहां से भगा दिया और महिला को लाकर उसके मायके में छोड़ दिया। अब वही खानदानी लोग और ससुराली जन संजय पर पत्नी को साथ रखने का दवाब बना रहे हैं। इसी के चलते 25 अगस्त को संजय ने विषाक्त का सेवन किया और अपने भाई जितेश को फोन कर दिया। जितेश ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। संजय को परिजन एवं पुलिस खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां वेंटीलेटर की व्यवस्था वहां न होने पर उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।