बदायूं। गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की होनहार छात्रा कुमारी सीते ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के अंतर्गत झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग महिला चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें 52 किलोग्राम भार वर्ग सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव ब्योर व महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सरला देवी ने माला पहनाकर छात्रा को सम्मानित किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ी छात्रा को प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्रा के पिता मनोज सिंह एक किसान हैं, इनकी माता श्रीमती सुमन सिंह गृहणी हैं, इससे पूर्व में भी छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर 47 भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत चुकीं हैं, सीते अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, कोच श्री बृजेश साहू, मोहम्मद श्री आसिफ खान, महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo श्रद्धा श्री यादव व डॉo सोनी मौर्य को देती हैं। समस्त महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।