बदायूं । सिविल लाइन थाने के नेकपुर इलाके में गली नं 4 शिव मन्दिर के पास बड़ा नाला है। इस नाले पर पुलिया बनी हुई है,आसपास घर है। नेकपुर के लोग इस नाले की पुलिया पर रोज अपने घरों व दुकानों का भयंकर कूड़ा कचरा फेंक जाते है। नगर पालिका के कर्मचारी उठाने नही आते। इससे जिनके घर है उन्हें दिक्कत होती,घरों में कूड़े की बदबू जाती और बीमारी फैल रही थी। नागरिको का कहना है की नगर पालिका प्रशासन सुन नही रहा, अनेक बार शिकायत कर चुके है। इस जगह के कुछ लोगो ने कूड़ा डालने से पड़ोसियों को रोकने के लिए नायाब तरीका खोज निकाला। कुछ लोगो ने रात में पहले इस जगह से कूड़ा हटाया,सफाई की ,गंदगी हटा कर जगह को साफ कर दिया फिर कुछ लोगो ने रातों रात कूड़ा डालने वाली जगह नाले की पुलिया पर एक बैनर लगा दिया,जिस पर लिखा है यहां पुलिया बाबा का मन्दिर है,यहाँ कूड़ा नही डाले, इस बैनर के पास में पुलिया पर तीन चार ईंटे रख रख कर उस पर काली माता देवी की मूर्ति रख दी,औऱ पुलिया के पास छोटी सी दीवार खड़ी कर दी।कुछ लोगो के इस नायाब अनोखे प्रयोग का चमत्कार हुआ कि लोगो ने नाले की पुलिया औऱ आसपास कूड़ा फेंकना बन्द कर दिया,सफाई रहने लगी। लेकिन तरीका गलत अपनाया गया। नाले के ऊपर काली देवी की तस्वीर व मूर्ति रख दी और काल्पनिक पुलिया बाबा का मन्दिर ईजाद करके बैनर भी लगा दिया। जबकि नाले,नाली,गंदगी की जगह कोई धार्मिक स्थल या देवी देवता नही होने चाहिए, इससे कुछ लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। जानकारी होने पर ऐसा करने वाले लोगो ने अपनी गलती स्वीकार की औऱ कहा हम बैनर व मूर्ति हटा लेंगे। लेकिन अनुरोध किया कि लोग यहां पर कूड़ा नही डाले।