बदायूं।।उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति की आज एक बैठक अध्यक्ष काशी नाथ वर्मा के आवास पर संपन्न हुई है जिसमें उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने सितंबर माह में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें संस्था सचिव षट्वदन शंखधार ने बताया कि 14 सितंबर से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है जिस अवसर पर प्रचार समिति इस दौरान, हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जैसे कि निबंध लेखन, टिप्पण-प्रारूपण, और हिन्दी कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी| यह कार्यक्रम विभिन्न इंटर कॉलेज/डिग्री कालेज में आयोजित किये जायेंगे|जिन छात्र/ छात्राओं को प्रतिभागी बनना हो वो समिति के लोगों से संपर्क कर सकते हैं|हम सभी विदित ही हैं कि हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है I राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रति इस दिन सम्मान भाव प्रकट करने के ध्येय से कई आयोजन किए जाते हैं। सरकारी कार्यालयों में इस दिन सारे संवाद हिंदी में किए जाने दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं ,काफी विचार-विमर्श करने के बाद 14 सितंबर, 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 343 (1) में किया गया है ,जिसके अनुसार भारत की राजभाषा “हिंदी” और लिपि “देवनागरी” है । वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष एरीज में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक किया गया| विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एरीज में इस उपलक्ष्य पर हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदी भाषा में कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही है| बैठक में प्रदीप दुबे ,पवन शंखधार,प्राची मिश्रा,मनोज चंदेल,अशोक दुबे,दीपक चौरसिया,रचना शंखधार, सुरेश शर्मा,दीपक कुमार, मारुति नंदन उपस्थिति रहें|