बरेली। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने चौधरी तालाब महामाया होलिका मंदिर की प्राचीन व निजी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने आरोप लगाया है कि कुछ भूमाफिया नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर मंदिर की जमीन पर सड़क निर्माण करा रहे हैं, जिससे प्राचीन धरोहर को नुकसान पहुंच रहा है। महासभा ने मांग की है कि सड़क निर्माण को तत्काल रोका जाए और टेंडर को निरस्त कर मंदिर की भूमि की रक्षा की जाए। मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि थाना किला क्षेत्र स्थित चौधरी तालाब के निकट यह प्राचीन होलिका मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है। मंदिर की जमीन पर लंबे समय से कुछ लोग कब्जा करने और उसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं। भूमाफिया अपनी आर्थिक लाभ की मंशा से मंदिर की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से मंदिर की जमीन में ही सड़क डलवाई जा रही है, जिससे मंदिर का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह कदम न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है बल्कि ऐतिहासिक धरोहर को नष्ट करने की साजिश भी है। महासभा ने चेतावनी दी कि अगर इस अवैध निर्माण को नहीं रोका गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि संबंधित भूमाफियाओं और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि प्राचीन मंदिर की जमीन सुरक्षित रह सके और लोगों की आस्था को कोई आघात न पहुंचे। शिकायत करने बालों में पंकज पाठक , अलका शर्मा , नितेश सक्सेना, मुकेश कुमार, अरुण कुमार , विकास चौहान, ध्रुव शर्मा मौजूद थे।