पीलीभीत। बिलसंडा ब्लॉक के मलिकापुर प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की टीम ने निरीक्षण किया। नगर अध्यक्ष विकास मिश्रा और नगर महामंत्री सत्यपाल, नगर उपाध्यक्ष सौरव गुप्ता और नगर मंत्री विनोद कुमार मिश्रा सुबह 10:44 बजे स्कूल पहुंचे। टीम ने देखा कि विद्यालय में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। सभी गेट बंद थे और कुछ गेटों पर ताले लगे हुए थे। स्कूल में केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही उपस्थित थीं। बच्चों के बैग वहीं रखे हुए थे, लेकिन पढ़ाई का कोई इंतजाम नहीं था। टीम ने आसपास के गांवों और बच्चों से बातचीत की। कई बच्चों ने बताया कि शिक्षक उनका समय पर ध्यान नहीं देते और पढ़ाई में मदद नहीं करते। बच्चों ने यह भी बताया कि जब वे स्कूल में पढ़ने आते हैं तो शिक्षक उन्हें वहां से भगा देते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं। कई माता-पिता भी मौके पर आए थे और उन्होंने इस समस्या की पुष्टि की। नगर महामंत्री सत्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर तुरंत ग्राम प्रधान दीपमाला सक्सेना को सूचना दी गई और मौके पर बुलाया गया। ग्राम प्रधान ने इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई और बच्चों की सही देखभाल और पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि पिछले 20 दिन से बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध नहीं कराया गया है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शिक्षकों और सरकार से कड़ी चेतावनी दी है कि बच्चों की शिक्षा और पोषण सुनिश्चित करना प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। यह घटना शिक्षा प्रणाली में गंभीर कमियों को उजागर करती है और स्पष्ट संदेश देती है कि शिक्षक और संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन न करने पर जवाबदेह होंगे।