बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के एक गांव में रास्ते पर पानी का पाइप डालने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को मारपीट और चाकूबाजी का रूप ले लिया। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना सुभाष नगर क्षेत्र के भेंहटी देह जागीर निवासी 40 वर्षीय दाताराम के घर के बराबर में आकाश और ग्रंथ ने प्लॉट खरीदा है। बताया गया कि अपने प्लॉट से पानी निकालने के लिए उन्होंने रोड पर करीब एक फीट ऊंचा पाइप डाल दिया था। इस पर दाताराम ने आपत्ति जताई और कहा कि पाइप के कारण रास्ते से निकलने में दिक्कत हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। आरोप है कि विवाद के दौरान मारपीट भी हुई जिसमें दाताराम के सिर पर चोट लग गई। दाताराम का कहना है कि इसी बीच आकाश ने उसे पकड़ लिया और उसके सिर पर ग्रंथ ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल दाताराम को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत थाना सुभाषनगर में दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।