बरेली। कलेक्ट्रेट परिसर में भगवान हनुमान जी की छवि का विरोध कर धार्मिक भावनाएँ आहत करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए स्वर्ण आर्मी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिला अध्यक्ष रजत पाण्डेय और विनय द्विवेदी ने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्थापित भगवान हनुमान जी के चित्र को लेकर आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सागर एवं उनके लगभग 15-20 कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में जबरन घुस आए और वहाँ “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य किया। इस प्रकार की हरकत से न केवल हिंदू समाज की भावनाएँ आहत हुई हैं, बल्कि कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील सरकारी परिसर में अराजकता फैलाकर कानून व्यवस्था को भी चुनौती दी गई है। आश्चर्य की बात यह है कि इस घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जिससे जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है तथा प्रशासनिक अधिकारियों में भी रोष देखा जा रहा है। हम मांग करते हैं कि उक्त घटना में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।