बरेली। मोहल्ला कुंवरपुर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव इस बार भी पूरे उल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया। पिछले 50 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहे इस महोत्सव की पहचान मंदिर श्री महेश्वर नाथ और मंदिर श्री शिव मंदिर की झांकियां हैं, जिनका आपसी कंपटीशन हर वर्ष खास आकर्षण का केंद्र रहता है। जन्माष्टमी के अवसर पर दोनों मंदिर समितियों ने भव्य झांकियां सजाईं। रंग–बिरंगी लाइटिंग और संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। विशेष रूप से डीजे की धुनों पर झांकियों का प्रदर्शन आकर्षण का विषय रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंवरपुर से ही वर्ष 1974 में इस तरह का डीजे कंपटीशन प्रारंभ हुआ था और आज यह परंपरा बरेली की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्थ गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने झांकियों का आनंद लिया और दोनों मंदिर समितियों को बधाई दी। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। आल्हा अधिकारियों ने त्योहार में सक्रिय सहयोग देकर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा। शिव मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष संतोष सैनी, महामंत्री निशांत सक्सेना, कोषाध्यक्ष शिवम यादव, उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता, उदित नारायण, मीडिया प्रभारी निवास यादव एवं शोभित सैनी मौजूद रहे। वहीं महेश्वर नाथ मंदिर समिति से अध्यक्ष सुबोध जौहरी, अमरीश गुप्ता, अनुज शर्मा, अभी यादव, सोनू महाराज और रविंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।