ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम (सीआरटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों अली हसन और योगेंद्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 1.5 क्विंटल गांजा और एक ट्रक बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे। तस्करी के लिए ट्रक में ग्रेनाइट पत्थरों के नीचे गांजे के पैकेट छिपाए जाते थे। इस चाल से आरोपी कई बार पुलिस की नजरों से बच निकलते थे।खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सीआरटी की टीम ने विशेष अभियान चलाकर ट्रक को रोका और तलाशी के दौरान गांजे के पैकेट बरामद किए। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं, गांजा खरीदने वाले अरविंद किशोर को वांछित घोषित कर दिया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है।