गाजियाबाद। नगर निगम ने मंगलवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्थला क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के समीप बनी 12 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मोहन नगर जोन अंतर्गत खसरा नंबर 1064 पर निगम की भूमि पर लंबे समय से कब्जा कर अवैध दुकानों का निर्माण किया गया था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कोर्ट और एसडीएम गाजियाबाद के आदेश पर नगर निगम संपत्ति विभाग ने यह कार्रवाई की। जोनल प्रभारी मोहन नगर आरपी सिंह ने संपत्ति विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 12 दुकानों को जमींदोज कराया। अधिकारियों ने बताया कि चार और अवैध दुकानों को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के निर्देश पर निगम की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। ध्वस्त की गई दुकानों से लगभग 200 वर्ग मीटर भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। संपत्ति विभाग ने अवैध कब्जाधारियों पर 57 लाख रुपये का जुर्माना भी क्षतिपूर्ति स्वरूप लगाया है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि शहर में जहां-जहां निगम की भूमि पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें अभियान चलाकर हटाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान संपत्ति अधीक्षक रामशंकर सहित निगम की टीम मौके पर मौजूद रही।