नोएडा। अल्फा-2 सेक्टर स्थित एच ब्लॉक मार्केट में रविवार रात आधा दर्जन से अधिक नशे में धुत छात्रों ने दुकानदार से सिगरेट खरीदने को लेकर विवाद कर दिया। मामला बढ़ने पर छात्रों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हंगामा बढ़ने के बाद आरोपित छात्र अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना पर बीटा-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला बीटा-2 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद कुछ आरोपित छात्रों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।