बरेली। नवाबगंज फतेहगंज मधुनगला ग्राम में बनी गौशाला में गायों के मर जाने के बाद दुर्दशा के संबंध में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रोहिलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने ग्रामीणों के साथ नवाबगंज प्रशासन को ज्ञापन सोपा । सुनीता गंगवार ने कहा गौशालाओं में गायों की दुर्दशा हो रही है इसके लिए गौशाला प्रबंधन से लेकर सरकारी तंत्र जिम्मेदार है। गौशालाओं के लिए आने वाला फंड पशुओं पर खर्च न होकर उसका बंदर बांट हो रहा है जिसकी वजह से पशुओं की दुर्दशा हो रही है सुनीता गंगवार व ग्रामीणों ने मांग की है इसके लिए सभी दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए और गौशालाओं की दुर्दशा को ठीक किया जाए। सुनीता गंगवार ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी यदि प्रशासन इसमें लीपापोती की कार्यवाही करता है तो उसके खिलाफ भी संस्था व ग्रामीण धरना देने पर मजबूर होंगे।