बदायूं पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

पुलिस ने जिला अस्पताल से फरार घायल हिस्ट्रीशीटर को शेखूपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया
पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर को कुछ घण्टे बाद ही पुनः गिरफ्तार कर लिया है
एसएसपी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है
दरोगा की माँ के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को 15 अगस्त की रात पैर में गोली मार कर पकड़ा था
पुलिस की गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर 24 घण्टे बाद ही फरार
हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर फरार
हिस्ट्रीशीटर अस्पताल में हथकड़ी से हाथ निकाल कर छह फिट ऊंची दीवार लांघ कर फरार हुआ था
- मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद हड्डी वार्ड में भर्ती था आरोपी धीरेंद्र
- वार्ड में तैनात हेड कांस्टेबल और सिपाही की मौजूदगी में फरार आरोपी
- 12 से ज्यादा मुकदमों में वांछित हिस्ट्रीशीटर, फरारी से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- 24 घण्टे पहले इस्लामनगर थाना पुलिस ने अलीपुर के जंगल में मुठभेड़ के दौरान की थी गिरफ्तारी
- 11 अगस्त की रात को हापुड़ जिले में तैनात दरोगा मनवीर सिंह की मां की थी हत्या
मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लगी थी
12 अगस्त की रात को हापुड़ में तैनात दारोगा की माँ के साथ लूटपाट के बाद धारधार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था । इस्लामनगर थाना क्षेत्र में मोहसमपुर में सोते घटना को अंजाम दिया गया था । इस्लामनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कल chc पर भर्ती कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था । मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से तमांचा कारतूस और आलाकत्ल बरामद हुआ था ।
: बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहसनपुर में बुजुर्ग महिला 70 साल रातरानी की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद हापुड़ जिले की पुलिस चौकी बाहदुरगढ़ पर तैनात चौकी प्रभारी बेटा मनवीर सिंह यादव परिवार सहित पहुंचा थे । वही मृतका बेटे मनवीर सिंह ने गांव के ही घर के सामने रहने वाले लोगों पर हत्या की आशंका जताई है । पुलिस ने इस पूरे मामले में अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम में लगाई है । मृतका का शव ग्रामीणों ने देखा कि लहूलुहान पढ़ा हुआ था उनकी गला रेट पर हत्या कर दी गई मृतका के शरीर से सोने के कुंडल और अन्य सामान गायब मिला।
इस घटना में पुलिस ने 15 अगस्त को आरोपी गांव के हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के पास से आलाकत्ल और तमांचा कारतूस सहित लूटे सोने के कुंडल बरामद किए थे । कल chc पर भर्ती कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जब पुलिस सुबह सो रही थी तब आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । वही अब पुलिस आरोपी की तलाश में लगे हुए है । जिला अस्पताल में अधिकारी पहुँचना शरू हुए है और तलाश के लिए कई टीमें लग गई है ।
इस पूरे मामले पर मृतकों के भतीजे ने बताया था कि मृतका का अकेले रहती थी और चारों ओर से घर बंद था । वही घर के सामने रहने वाले एक हिस्ट्री सीटर धीरेन्द्र यादव करीब 10 दिन पहले बदायूं जेल से आया था और उसने बीती रात गांव में एक ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की और महिला के शरीर से कान नाक और गले के आभूषण सहित पैर की पाज़ेब उतार ली । मृतका ने जब धीरेंद्र को पहचान लिया इसके बाद उसने उनकी हत्या कर दी । किसी से गांव में दरोगा जी की कोई भी दुश्मनी नहीं थी । इसी कारण पूरी घटना को अंजाम देकर धीरेंद्र उसकी मां और बहन फरार हो गए थे ।