बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित पंखिया नगला गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के शाहरून का चार वर्षीय बेटा रोहन घर के बाहर खेलते समय अचानक बाढ़ के पानी में डूब गया। गांव में भारी बारिश के चलते कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। शाम के समय जब बच्चे की तलाश की गई तो वह पानी में डूबा मिला। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, बाढ़ के पानी की वजह से गांव की गलियां और घरों के बाहर गहरे गड्ढे पानी से भर गए हैं। रोहन खेलते-खेलते इन्हीं में जा गिरा और बाहर नहीं निकल सका। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मासूम की मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।