बदायूं पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बदायूं।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में पूरे हर्षोल्लास एवं धार्मिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता,विधायक दातागंज राजीव सिंह (बब्बू भैय्या), विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना सम्पन्न की गई तथा पुलिस परिवार के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इस अवसर पर मथुरा से आए कलाकारों की टीम ने भव्य प्रस्तुतियाँ व रासलीला का मंचन कर सभी को भाव-विभोर किया, वहीं बरेली से आई गायकों की टीम ने श्रीकृष्ण भक्ति के मधुर भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया तथा रिक्रूट कांस्टेबल द्वारा गाए गए भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी क्रम में जादूगर वी0 सम्राट द्वारा अद्भुत मैजिक शो प्रस्तुत किया गया, जिसने बच्चों व उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कलाकारों एवं बच्चों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। पुलिस लाइन प्रांगण में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया तथा विधि विधान से पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ट्रेनिंग गौरव उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रवीण कुमार, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह सहित, आर0टी0सी0 प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, यातायात प्रभारी अजय पाल सिंह अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं मीडिया बन्धुओं की विशेष उपस्थिति रही।