बरेली । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में 79 वीं स्वन्त्रता दिवस की संध्या पर प्रभा सिनेमा के सामने स्थित भारत माता की मूर्ति की महा आरती की गई। महा आरती के अवसर पर अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कहा आज, 15 अगस्त, हम 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दिन हम सभी देशवासियों के लिए गर्व और उत्साह का दिन है। आज ही के दिन, 1947 में, हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी, और हम एक स्वतंत्र राष्ट्र बने थे। यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली, इसके लिए हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, और आप सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं। कार्यक्रम में वीरेंद्र रायजादा, सुधीर मोहन, राजेश सक्सेना, विधान रॉय, श्यामदीप सक्सेना, सुनील कुमार सक्सेना, अतुल सक्सेना, मनोहर लाल जौहरी, अमित आनन्द, चन्द्र प्रकाश सक्सेना, संतोष कुमार सक्सेना, मंजू लता सक्सेना, प्रीति सक्सेना, रजनी सक्सेना, शालिनी सक्सेना, ममता जौहरी, श्वेतांक सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, भुवनेश सक्सेना, प्रज्ञा शंकर, अनन्या सक्सेना, अनंत सक्सेना, अंश सक्सेना, प्रखर सक्सेना, प्रीनसी सक्सेना, आदि शामिल हुए। अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार जताया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।