बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

बिल्सी: आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया, | सुबह से ही विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में रंग चुका था—चारों ओर तिरंगे झंडे, रंग-बिरंगे फूलों की सजावट और देशभक्ति के गीत वातावरण में गूंज रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण से हुई। विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी ने मिलकर पूरे जोश के साथ राष्ट्रगान गाया। जैसे ही तिरंगा हवा में लहराया, बच्चों के चेहरे गर्व और खुशी से खिल उठे। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू हुई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें तिरंगे की थीम और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की झलक देखने को मिली। देशभक्ति गीतों और कविताओं ने वातावरण को और भी ऊर्जावान बना दिया। कुछ बच्चों ने समूहगान के माध्यम से “सारे जहाँ से अच्छा” और “वंदे मातरम्” प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा की आज वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत और स्वतंत्र है। हमारे देश भारत को स्वतंत्रता की प्राप्ति कराने वाले सभी वीर जवानों को शत-शत नमन करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह हमारे देश के शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि आज हम सब का फर्ज बनता है कि हमें शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान डालें। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश के लिए हर क्षेत्र में मन लगा कर कार्य करने को कहा।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हम सभी को अपने देश के प्रति कर्तव्य, एकता और त्याग की भावना की याद दिलाता है। हमें अपने राष्ट्र को और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।” आज हमारा देश भारत सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी के संभव नहीं था। हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध रहना चाहिए |इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।