एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उझानी।।ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, में स्वतंत्रता दिवस पर्व को बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय को रंगोली, पोस्टर्स, गुब्बारे तथा तिरंगी पट्टियों से सुसज्जित किया गया। विद्यार्थियों में देशभक्ति का जोश बढ़-चढ़ कर दिखा और सुबह से ही देशभक्ति के गानों पर थिरकते नजर आए। अधिकांश विद्यार्थियों को तिरंगे परिधान में देखा गया। हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति से सरावोर थे। मुख्य अतिथि की आगवानी एन0सी0सी0 के कैडेट्स द्वारा की गई। विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह व अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। झण्डे को सलामी देने के बाद आर्येन्द्र मिश्रा द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए। प्रबंधतंत्र, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शैक्षणिक प्रमुख आदि द्वारा देशभक्तों के चित्रों पर पुष्पांजली अर्पित की गई। बोर्ड ऑफ मैनेजमैंट के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शैक्षणिक प्रमुख आदि को बुकै व बैज लगाकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कक्षा 8 सी के छात्र कार्तिकेय वार्ष्णेय ने कविता ’मै उस भारत से आता हूँ’ का वाचन किया। कविता में भारत की यशोगाथा का गुणगाान किया गया। वादय संगीत जिसमें विद्यार्थियों ने अनेक देशभक्ति के गानों की प्रस्तुति दी। कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थियों द्वारा ’मेरा देश पहले, लेहरा दो’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा 7 ए की छात्रा अन्वेशा मिश्रा द्वारा हिंदी में ओजस्वी भाशण प्रस्तुत किया गया। 9 ए की भव्या थरेजा द्वारा भारतीय राष्ट्रध्वज में संदर्भ में कुछ तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। कक्षा 1 से 4 के विद्यार्थियों द्वारा कोरस गान’ आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झाँकी …….’ मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा 8 के उत्कर्ष माहेश्वरी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ये वतन हमको तेरी कसम’ आदि देश भक्ति के बानों की शानदार वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रस्तुति दी। कक्षा 9 के गीत सपरा ने अंग्रजी में भाषण दिया। कक्षा 3 व कक्षा 4 के विद्यार्थियों के द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं की शानदार प्रस्तुति दी। कोमागाटा मारू घटना और गदर पार्टी दोनों ही 1914 में हुई महत्वपूर्ण घटनाएँ है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई है। गदर आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी रोमिल गुलाटी द्वारा प्रस्तुत की गई। विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए क्रांतिकारी वीरों को याद किया, जिनके बलिदान स्वरूप आप हम आजाद है। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके कर्तव्य की याद दिलाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। आपने प्रबंधतंत्र की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आपने समस्त प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सहयोग के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। आपने विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उन पर अलम करने की बात कही। एन0सी0सी0 कैडिट्स को राजीव सिंह गाइड कर रहे थे। कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अर्चना ने साज-सज्जा में सहयोग किया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपने-अपने नियत कार्य को संपन्न कर कार्यक्रम को सफल बनाया। आज के कार्यक्रम की उद्घोषिका स्वस्ति जैन, स्पर्शिका वर्मा, जाह्वी सक्सेना व अरूंधती राधाकृष्णन थी। अन्त में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।