बदायूं।।जीलोट पब्लिक स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण विद्यालय संस्थापक महेंद्र सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि कैलाश भारती रहे। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति गीत , एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, आदि प्रस्तुत किए । साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं की कैबिनेट का गठन भी किया गया और उनका अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि आज का दिन बहुत ही विशेष होता है। आज का दिन हमें एक त्योहार के रूप में मनाना चाहिए। आज के दिन ही हमारे देश ने आजादी प्राप्त की थी। समस्त केबिनेट मंडल को बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक सोनाली सचदेवा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे ।