बदायूं। जेएस पीजी कालेज में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया गया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण, राष्ट्रीय गीत, सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशि अवस्थी के द्वारा आजादी के लिए किए गए संघर्षो के बारे में भली-भांति समझाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर विकास यादव उप प्राचार्य राहुल कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी छविराम सिंह यादव ललित कुमार डॉक्टर अंशुमन गुप्ता योगेंद्र कुमार अजय पाल सुधीर यादव अभय यादव पूर्णिमा गौर योगेंद्र कुमार सुनील कुमार भास्कर प्रेमपाल बेबी तरन्नुम फिरदौस आकाश कुमार आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।