बिसौली।।एस.डी.बी. पब्लिक स्कूल, में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही गरिमामय एवं उच्च स्तर पर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू बत्रा के संचालन एवं विद्यालय निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य, कविताएं एवं रंगारंग वेशभूषा प्रदर्शन प्रस्तुत किए, जो अत्यंत सराहनीय रहे। कार्यक्रम का संचालन नमामी द्वारा किया गया, जिसमें छात्र कैबिनेट का अनुशासन बनाए रखने एवं संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है और हमें प्रेरित करता है कि हम देश की प्रगति और एकता के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों के साथ देश के सच्चे नागरिक बनें। समस्त विद्यालय स्टाफ की पूर्ण उपस्थिति रही। अंत में उपस्थित सभी को मिठाई वितरित की गई तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की गरिमामय समाप्ति हुई।