बदायूं। किड्स बागवान प्ले स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में ध्वजारोहण समारोह, सैन्य अभ्यास और राष्ट्रगान के गायन के साथ मनाया जाता है। दिल्ली में प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में भाग लेते हैं, जिसके बाद परेड होती है। इसके बाद प्रधानमंत्री भाषण देते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलू शर्मा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से बताया कि ब्रिटिश शासन से हमारी स्वतंत्रता और हमारी संप्रभुता का प्रतीक है । इस वर्ष, भारत अपनी स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे कर रहा है, जो इसे और भी विशेष बनाता है, क्योंकि हम एक देश के रूप में अपनी अब तक की यात्रा का जश्न मनाते हैं और अपने संघर्षों को याद करते हैं। विद्यालय में बच्चों ने देश भक्ति के गानों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। ये वो चोला है जिसमें रंग चढ़े ना दूजा, मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, वंदे, वंदे मातरम वंदे, वंदे मातरम वंदे, वंदे मातरम, रुकना कभी सीखा नहीं, झुकना हमें आता नहीं, आसमानों से ऊंचा तिरंगा रहे आदि गीतों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मो0 श्यान, नित्या सिंह, तनवी, अहान यादव, उर्मी, नन्दनी, लव, तृप्ति, सना, अदिति, एकता, युवांश, आरना, अज़्ज़ाम, मो0 हुसैन, विवेक, रुद्रांश, एरिक, रिशु, स्पर्श, आरव चौहान, राघव सिंह, शिद्धार्थ सिंह, आरोही साहू, प्रथम सूरी, तेजसी, राघव, समृद्धी, सर्वज्ञ शर्मा, मो0 अरहाम,शिवांश कश्यप आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षना, मोनिका शर्मा, श्रेया सक्सेना का विशेष योगदान रहा। कोर्डिनेटर राजबाला पटेल ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।