बदायूं। आज बी0आई0एम0टी0 परिसर में ‘‘स्वतन्त्रता दिवस’’ धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक, चेयरपर्सन, प्राचार्य, मैनेजर, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम डायरेक्टर्स विकास आहूजा, अक्षज रस्तोगी व आशीष सिंघल द्वारा प्राचार्य व मैनेजर के साथ ध्वजारोहण किया गया तद्ोपरान्त राष्ट्रगान का शिक्षकों व गैरशिक्षकों तथा सभी अतिथियों के साथ सामूहिक गान हुआ तथा भारत माता की जय, वन्दे मातरम् के गगन भेदी नारों से कालेज परिसर गूज उठा और देश भक्ति की भावना प्रवल हुई। कालेज की प्रवक्ता नीतू सिंह द्वारा देश भक्ति की कविता प्रस्तुत की गयी। डायरेक्टर्स व प्राचार्य द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होने बताया की हमें आजादी कितनी कठिनाइयों से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम का समापन कालेज के डीन अरविन्द गुप्ता द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कालेज के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।