बदायूं। टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की मुख्य अतिथि अध्यक्षा मधु वंसल, विद्यालय के मुख्य प्रबन्धक शरद बंसल, अतिथि निर्देशिका शिल्पी और विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता ने एवं अतिथिगण के बच्चे मिस नायाशा वंसल तथा मास्टर निक्श शरद अग्रवाल ने विद्यालय प्रांगण में पधार पर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। विद्यालय के कुछ बच्चों ने अतिथिगणों का तिलक लगाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि अध्यक्षा व उनके समस्त परिवार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उनका वंदन किया। रंगारंग कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल परेड द्वारा बच्चो ने अपना प्रदर्शन दिखाया। सभी बच्चों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथिगणों को पौधे प्रदान किए। विद्यालय के 1२.तथा N.C के वच्चों ने नृत्य द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी। विद्यालय के चारों सदन – अर्थव, ऋग, साम यजुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें ऋग सदन प्रथम रहा। अंत में प्रधानाचार्य ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तिरंगे के रंगों के महत्त्व को बताया तथा सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया।