बदायूं।।किंडर जॉय प्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य किया और पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। साथ ही प्रबंधिका और प्रधानाचार्या ने ध्वजारोहण किया और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। उन्होंने हमारे देश की भाषा और महत्वपूर्णता के बारे में बताया और यह भी बताया कि कितने ही जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमारा देश आजाद कराया और आजादी का महत्व क्या है। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति की भावना को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों में देशभक्ति की भावना और उत्साह देखने को मिला और समारोह का माहौल बहुत ही आनंदमयी और उत्साहपूर्ण रहा। बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझा।