बदायूँ। उर्वशी पैराडाइज़ कॉन्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल और तिरंगे की शोभा देखते ही बन रही थी।इस अवसर पर इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों — डिसिप्लिन कोऑर्डिनेटर्स — को बैज पहनाकर उनकी जिम्मेदारियों का संकल्प दिलाया गया। छात्रों ने दृढ़ निश्चय के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।सम्मान समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों, सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं सहयोगी स्टाफ को भी उनके समर्पण और योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को नमन किया। “ऐ वतन, मेरे वतन” पर समूह नृत्य और भाषण प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने किया और अंत में प्राचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों को देशभक्ति, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण एवं “भारत माता की जय” के नारों के साथ हुआ।