बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूँ में 79वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एचपी ग्रुप के चेयरमैन हरप्रसाद पटेल ने तिरंगा फहराकर किया। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। प्रभात फेरी के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के छात्रों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए लोकनृत्यों का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि हरप्रसाद पटेल ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर देना होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल, एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्रबंधक निदेशक रजत पटेल, एचपी ग्रुप निदेशक मंडल के सदस्य यादवेन्द्र सिंह पटेल, गजेन्द्र सिंह पटेल, तीर्थेन्द्र पटेल, विद्यालय निदेशिका सेजल पटेल, एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की प्राचार्या रतिका चावला, एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्म के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, एचपी इंटरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य संदीप पांडे, उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को देशभक्ति की भावना को हमेशा जीवित रखने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन बंदेमातरम गीत और मिठाई वितरण के साथ हुआ, जहां विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।