बदायूं।।मदर्स पब्लिक स्कूल में देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष, बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ मदर्स पब्लिक स्कूल बदायूं में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई और फिर सभी ने स्कूल कैबिनेट्स के साथ ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाया। इसके पश्चात मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य व संगीत के कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया । सभी बच्चे हाथों में तिरंगा थामें और देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम सभी 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन 1947 में हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी यह दिन हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर देता है जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान ने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए हमें अपने कर्तव्यों का पालन और कानून का सम्मान करना चाहिए। और फिर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. दीपशिखा पंत ने कहा कि यह दिवस हमें एक साथ मिलकर काम करने और अपने देश को मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।