बदायूं।आज शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे हुआ। जिसमें संस्थान के चैयरमेन सुभाष चन्द्र, अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, सचिव करन थरेजा, प्रबन्धक विक्रांत मैन्दीरत्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज फहराते ही ‘जन गण मन’ की गूंज पूरे परिसर में फैल गई और वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देश प्रेम से भर दिया। ‘वंदे मातरम’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसे गीतों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। चैयरमेन सुभाष चन्द्र ने अपने उद्बोधन में कहा “देश की स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों की अनमोल धरोहर है, जिसे हमें एकजुट होकर संरक्षित करना है। अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने कहा “युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है, और शिक्षा के माध्यम से वे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। सचिव करन थरेजा ने कहा “अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी, यही तीन मंत्र हमारे विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सफल बनाएंगे ,विक्रांत मैन्दीरत्ता ने कहा “हम यह वचन देते हैं कि आपकी पढ़ाई और कौशल से हम देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में योगदान देंगे। अंत में सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने यह संकल्प लिया कि वे सदैव राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेंगे।