बदायूं।।मदर एथीना स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति का संचार हो गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कई प्रस्तुतियाँ दी, जिनमें भाषण, समूह गीत और नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी के मन में देश के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को और भी मजबूत कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय मे कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे एकल नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास की सराहना की और सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।