बदायूँ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की एक चुनावी गोष्ठी प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मनोज गुप्ता उर्फ बिट्टन के आवास पर आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से विकास माहेश्वरी को प्रदेश मंत्री , मनोज गुप्ता बिट्टन को जिलाध्यक्ष ,दीपेंद्र गुप्ता को जिला महामंत्री,आर. के. उपाध्याय व अटल माहेश्वरी को जिला उपाध्यक्ष, निखिल गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष,अनिरूद्ध मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी,अभिषेक साहू बदायूँ नगर अध्यक्ष व रजत गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने मनोयन पत्र देकर सम्मानित किया।प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हमारा व्यापार मण्डल गैर राजनीतिक व्यापार मण्डल है हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ प्रत्येक वर्ग के व्यापारियों को लेकर चलना है ।प्रान्तीय महिला महामंत्री मोनिका रुस्तम ने कहा किहमारे व्यापार मंडल का उद्देश्य अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए नहीं है व्यापार मंडल का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं व शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है ।प्रान्तीय युवा उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और उनके व्यापार को बढ़ावा देना है। यह व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उनका समाधान कराने, व्यापार को सुगम बनाने और व्यापारियों को संगठित करके उनकी आवाज को मजबूत करने का काम करता है हमारे व्यापार मण्डल का नारा है कि कौन पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, मोनिका रुस्तम, आरती यादव,अभिनव सक्सेना, विकास माहेश्वरी, मनोज गुप्ता ,दीपेन्द्र गुप्ता ,अनिरुद्ध मिश्रा,अभिषेक साहू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे !