बदायूं । जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार करने तथा अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिला अनुश्रवण पुस्तिका का अवलोकन कर सी और डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी श्रेणी में सुधार करें। उन्होंने फैमिली आईडी के कार्यों की समीक्षा करते इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनको इसी माह हस्तानांतरित कराया जाए तथा जिन निर्माण कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता अभी तक नहीं हुई है उसके संबंध में अलग से एक बैठक का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए भूमि को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों का स्वयं मूल्यांकन करें, निरीक्षण व अनुश्रवण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले सीएम डैशबोर्ड के 87 कार्यक्रमों की जुलाई 2025 की प्रगति में जनपद के 55 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 01 कार्यक्रम में बी श्रेणी, 06 कार्यक्रमों में सी श्रेणी तथा 02 कार्यक्रमों में डी श्रेणी प्राप्त हुई है। 87 में से 23 कार्यक्रम जनपद से संबंधित नहीं है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।