एचपी इंटरनेशनल स्कूल के अलंकरण समारोह में नई छात्र परिषद का गठन, जिम्मेदारी के साथ नेतृत्व का संकल्प

बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल का माहौल एक नई ऊर्जा से सराबोर था। हर चेहरे पर एक खास चमक थी, हर दिल में एक अनोखा उत्साह। मौका था अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का, जहाँ सिर्फ पद नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही थीं। मंच पर जब एक-एक कर छात्रों के नाम पुकारे जा रहे थे, तब उनकी आँखों में केवल सम्मान की खुशी नहीं थी, बल्कि अपने कंधों पर आने वाले दायित्व का गहरा एहसास भी था। यह पल सिर्फ बैज या पटुका पहनने का नहीं, बल्कि भविष्य के नेतृत्व का भार उठाने का था, जो हर किसी को गर्व से भर रहा था।
समारोह में कक्षा 12 के शुभ पंडित को हेड बॉय और कक्षा 12 की सुहानी को हेड गर्ल के रूप में मुख्यातिथि प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने बैच और पटुका पहनाकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही कक्षा 12 के कुणाल पटेल को स्पोर्ट्स कप्तान (बॉय), कक्षा 12 की हिवा को स्पोर्ट्स कप्तान (गर्ल), कक्षा 12 की समन्वि को कल्चरल सेक्रेटरी प्रथम, कक्षा 11 की गौर्यांवी को कल्चरल सेक्रेटरी द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई।
हाउस कप्तानों में कक्षा 12 की तैबानूर को सरदार पटेल हाउस, कक्षा 11 के नवनीत को सरस्वती हाउस, कक्षा 12 के भारत को आर्यभट्ट हाउस और कक्षा 12 की अनन्या गुप्ता को विवेकानंद हाउस कप्तान चुना गया। वहीं कक्षा 12 की मन्नत सिद्दीकी को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “नवीन गठित छात्र परिषद को शुभकामनायें, आप सभी समय समय पर प्रधानाचार्य और अध्यापकों के साथ मिलकर विद्यालय के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को निभाए और आपके नेतृत्व का मतलब सिर्फ पद हासिल करना ही नहीं, बल्कि दूसरें छात्रों को सही राह दिखाना भी होना चाहिए | आने वाली हर चुनौती का सामना ईमानदारी से करें | आप सभी हमारे विद्यालय के भविष्य के सच्चे चेहरे बने” यह सुनकर छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। विद्यालय के प्राचार्य, संदीप पांडे ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “एक सच्चा लीडर वही है जो अपनी टीम के हर सदस्य को आगे बढ़ने का अवसर देता है। मुझे पूरा यकीन है कि आप सब अपनी कड़ी मेहनत और लगन से विद्यालय का नाम और भी ऊँचा करेंगे।” यह समारोह एक यादगार पल बन गया, जिसने न केवल छात्रों को सम्मानित किया, बल्कि उनमें नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना भी गहराई से स्थापित की।