बदायूँ । विकास भवन सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई है उसको इसी माह संबंधित विभाग को हस्तांतरित कराएं। वही उनके संज्ञान में आया कि महिला पीएससी के निर्माण कार्यों में अनावासीय भवनों का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा आवासीय भवनों के शेष कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जनपद को 55 कार्यक्रमों में मिली ए श्रेणीमुख्य विकास अधिकारी ने केशव कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले सीएम डैशबोर्ड के 87 कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए पाया कि जुलाई 2025 की प्रगति में जनपद के 55 कार्यक्रमों में ए श्रेणी, 01 कार्यक्रम में बी श्रेणी, 06 कार्यक्रमों में सी श्रेणी तथा 02 कार्यक्रमों में डी श्रेणी प्राप्त हुई है। 87 में से 23 कार्यक्रम जनपद से संबंधित नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह नियमित रूप से अपने कार्यों की समीक्षा कर रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें।उन्होंने मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।जर्जर प्राथमिक विद्यालयों व कक्षाओं का लोक निर्माण विभाग से कराएं मूल्यांकनबेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सीडीओ ने निर्देशित किया कि जर्जर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कक्षाओं का लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन करा लिया जाए तथा किसी भी स्थिति में जर्जर भवन व कक्षा में कक्षाएं संचालित ना हो, यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। उनके संज्ञान में आया कि जनपद के कुल 2158 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर पूर्ण कर दिए गए हैं। मध्यान्ह भोजन में धनराशि प्राप्त होने पर रसोइयों का भुगतान प्राथमिकता पर कर दिया जाएगा। किताबों का वितरण बच्चों में कर दिया गया है। यूनिफॉर्म के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता नियमित रूप से जांचने के निर्देश भी दिए।