स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को पेड़ पौधों का वितरण किया

शाहजहांपुर ।स्वामी षुकदेवानंद कॉलेज के डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को पेड़ पौधों का वितरण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं था, बल्कि यह भविष्य के शिक्षकों को पर्यावरण के प्रति उनकी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का एहसास दिलाने का एक गंभीर प्रयास था।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के सचिव प्रोफेसर डॉ. ए.के. मिश्रा ने डी0 एल0 एड0 प्रशिक्षुओं को नीम,अमरूद,तुलसी,गुलाब एवं सहजन आदि पेड़ पौधौं का वितरण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन केे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं उन्होंने वृक्षारोपण को एक राष्ट्रीय और वैश्विक कर्तव्य बताया। उन्होंने कहा, वृक्षारोपण एक छोटा कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें हरियाली को बढ़ाना होगा। यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। डॉ0 मिश्रा ने प्रत्येक प्रषिक्षु को एक एक पौधा वितरित करते हुए कहा कि हर प्रषिक्षु अपने घर या आसपास में उक्त पौधा लगाये एवं उसकी हमेषा देख रेख करें।
शिक्षा संकाय की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मीना शर्मा ने इस पहल को शिक्षा के साथ जोड़ते हुए कहा, ‘‘एक शिक्षक का दायित्व केवल पाठ्यक्रम पढ़ाना नहीं होता, बल्कि उसे अपने छात्रों को एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी होता है। छात्र-छात्राएं कल के शिक्षक हैं, और यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे पर्यावरण के महत्व को समझें और इसे अपने शिक्षण का अभिन्न अंग बनाएं। तभी हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर पाएंगे जो प्रकृति का सम्मान करना जानती हो।
विभाग प्रभारी डॉ. मनोज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि हम अपने छात्र-छात्राओं को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि उन्हें एक ऐसे समाज का हिस्सा बनाना चाहते हैं जो पर्यावरण के प्रति सजग हांे। यह पहल हमारे कॉलेज के शैक्षिक दर्शन का एक हिस्सा है, जो छात्रों को समग्र विकास की ओर ले जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 प्रभात षुक्ला, डॉ0 कुमुद, अखिलेष तिवारी, डॉ0 नीरज गुप्ता श्रीमती अमिता रस्तोगी, शिवानी भारद्वाज, अभिषेक बाजपेई शैलेंद्र द्विवेदी सर्वोत्तम शर्मा रचना रस्तोगी प्रतिभा शर्मा एवं जय सिंह उपस्थित रहे।