वोटर लिस्ट पर मजबूती से काम करें पदाधिकारी , हमें करनी होगी अपने वोटों की रखवाली : शमीम खाँ सुल्तानी

बरेली। महानगर समाजवादी पार्टी की आज महत्वपूर्ण मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई। बैठक की ख़ास बात यह रही कि पार्टी की बैठकों में खासतौर पर नदारद रहने वाले प्रमुख चेहरे भी आज महानगर की मासिक बैठक में नज़र आये।
बैठक का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। बैठक में पीडीए पंचायतों को बूथ स्तर पर आयोजित करने तथा तथा “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम को और विस्तृत रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुकी है, पार्टी इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जहाँ एक ओर पीडीए पंचायतों का दौर हर विधानसभा क्षेत्र में बहुत मजबूती से चलाया जा रहा है इसके साथ ही जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के इरादे से महानगर संगठन ने पार्टी पदाधिकारियों को बूस्ट अप करने के इरादे से “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से हमें जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा इस सब के साथ हमें अपने वोटों की रखवाली करनी होगी क्योंकि साजिश के तहत हमारे वोटों को चोरी की जा रही है जोकि सरासर लोकतंत्र पर डकैती है। पार्टी के पदाधिकारी अपने – अपने बूथों पर मतदाता सूचियों का गहनता से निरिक्षण करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग बहुत मेहनती हो और आप लोगों की मेहनत तभी कामयाब मानी जायेगी जब शहर और कैंट विधानसभा आप लोग जीतो इसलिए आज से ही लक्ष्य बना लो और प्रत्येक सीट पर अखिलेश यादव को प्रत्याशी मानकर पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दो।
पूर्व विधायक पंडित आर. के शर्मा ने कहा संगठन बिरादरी वाइज नेताओं को क्षेत्रों में भेजने का काम करें ताकि हर वर्ग में हम मजबूत आधार बना सकें।
इसी कड़ी में प्रदेश सचिव शुभलेश यादव ने कहा पार्टी की मजबूती के लिए हमें अपना बूथ मजबूत करना होगा, पदाधिकारी भी वहीं मजबूत है जिसका बूथ मजबूत है।
शहर प्रत्याशी रहें पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा जनता के सुख दुःख में हम सभी लगातार साथ हैं जनता में सपा को लेकर उत्साह है वह हमारी तरफ़ आशा भरी नज़रो से देख रही है भाजपा कि स्मार्ट सिटी योजना फेल हो गयी है, जगह जगह कूड़े के ढेर और कूड़े का सही से निस्तारण न होनें के कारण बाक़रगंज में तो नर्क जैसे हालात हैं जन हित में हमें इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करना होगा।
वहीं बैठक में महानगर कार्यकरिणी द्वारा मासिक बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को बुलाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष जी को निवेदित प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु सहमति बनी, बैठक के पश्चात छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेटी में पदाधिकारी मनोनीत हुए सचिव फैज़ मोहम्मद तथा सदस्य आशू खान का पार्टी नेताओं द्वारा मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, ज़िला महासचिव संजीव यादव, इंजिनियर अनीस अहमद, अरविन्द यादव, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद रज़ा, डॉ अनीस बेग, सैफ वली खाँ, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष गणों में शेर सिंह गंगवार, राजेश मौर्या, दिनेश यादव, गोविंद सैनी, अनुज गंगवार, खालिद खाँ, अनुज गंगवार, सिंपल कन्नौजिया, राम प्रकाश लल्ला, समयुन खान, डॉ. शफ़ीक़ उद्दीन व ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद विष्ट, हरी शंकर यादव, प्रमोद यादव एड. शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, सुरेन्द्र मिश्रा, रणवीर जाटव, मुकेश मिश्रा, महानगर सचिव गणों में नाजिम कुरैशी, हरिओम प्रजापति, धीरज हैप्पी यादव, महेन्द्र लोधी, अनुज आनंद, मो. वसीम, दीपक वाल्मीकि, ऋषि यादव, बाबा मियाँ, सय्यद ज़मील अहमद, रियाज़ हुसैन राजा, डॉ. चाँद, वहीं बैठक में युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष मेराज अंसारी, महिला सभा अध्यक्ष गज़ल अंसारी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष आदित्य कश्यप, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील सागर, बाबा साहब वाहिनी महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, व्यापार सभा अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मजदूर सभा महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा बैठक में पार्षद गणों में शमीम अहमद, सलीम पटवारी, अलीम सुल्तानी, अब्दुल सलीम अंसारी, गुल बशर अंसारी, इक़बाल बिल्डर, मो. शाकिर व सनी मिर्जा मौजूद रहे।
बैठक में महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव रीना खान, निशा खान, कुलदीप राना, ओमी लोधी, राजकुमार लोधी, रामावतार लोधी, एड. राजेंद्र लोधी, छेदा लाल लोधी, हाजी शकील, रिजवान खान, पूर्व पार्षद अंजुम शमीम, पूर्व पार्षद फ़िरदौस अंजुम, पूर्व पार्षद अब्दुल ज़ब्बार, पूर्व मुशर्रफ अंसारी, पूर्व पार्षद सैयद अखलाक अली, रेहान अंसारी, इसराफिल खान रासमी आदि बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।