शैलेश पाठक ने किया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

1b3d016f-2320-486f-a88a-ee1a2f19da00

दातागंजl डॉ शैलेश पाठक में आज दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरा बरेला में दिन रात्रि के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कियाl चकाचौंध दूधिया रोशनी में आसपास के ग्रामीणों ने खेल का भरपूर आनंद लियाl

टूर्नामेंट में कई जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया है अपने अपने क्षेत्र के होनहार युवाओं का जमावड़ा रहा l इस दौरान डॉ शैलेश पाठक ने उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इससे जहां आपस में भाईचारा बढ़ता है वही व्यायाम का काम भी हो जाता है।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन मंडल को बधाई देते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में हर जगह होते रहने चाहिए जिससे हमारे समाज की आने वाली प्रतिभा निखर के आएगी। इस तरह के कार्यक्रम से ही प्रतिभाशाली लोग अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचाइयों को छू जाते हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए सभी को बधाई दी एवं सभी के प्रति आभार जताया।


मुकेश पाटकर प्रधान, दिनेश कुमार मिश्र उर्फ पप्पू मिश्रा ,डॉ. तुलसीराम शर्मा ,अजय पाठक ,हिमांशु पाठक ,सुंदरम मिश्रा ,अजय गुप्ता,राजीव शुक्ला ,रमन शर्मा,मास्टर सेवाराम, ठाकुर राकेश फौजी नवीगंज, ठाकुर धर्मेन्द्र फौजी, दीपक पाठक, रघुवीर कश्यप, अकरम खान, परशुराम गिरी, पंकज मिश्रा, शिवम पांडे, सुनील दुबे, ठाकुर प्रवेश समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l