बदायूँ । मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि परंपरागत व गौरवपूर्ण ढंग से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना होंगे। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मलीन बस्तियों में विशेष सफाई सफाई अभियान तथा जनपद के नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए वही निर्वाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। सीडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को सांय 5ः30 बजे नगर पालिका परिषद बदायूं में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि 8ः30 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में आतिशबाजी का आयोजन तथा रात्रि 9ः00 बजे नगर पालिका परिषद बदायूं में कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रात 6ः30 बजे प्रभात फेरी व रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 7ः30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। प्रातः 9ः00 बजे शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 10ः00 बजे गांधी जन्मशती चिकित्सालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 11ः00 बजे जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय में मरीजों को तथा प्रातः 11ः30 बजे जिला कारागार में बंदियों को फलों का वितरण होगा। अपराह्न 2ः00 बजे राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में होगा जिसमें मुख्य अतिथि व उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में मा0 राज्यमंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना होंगे। इस अवसर पर एडीएम ई अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।