बदायूं। ऐस (पी0जी0) इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी कालेज में आज से प्रथम वर्ष के नये छात्र/छात्राओं को ओरिएन्टेशन प्रोग्राम कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज निदेशक रचित गोयल द्वारा किया गया। जिसमें कॉलेज के बी0सी0ए0, बी0बी0ए0, बी0कॉम0, बी0कॉम (ऑनर्स), बी0एस0सी0, बी0ए0, एम0एस0सी0, एम0कॉम0 के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के पहले दिन भरपूर जोश के साथ अपना पठन-पाठन प्रारम्भ किया। प्रथम वर्ष में 800 से अधिक प्रवेशित छात्र/छात्राओं को कॉलेज निदेशक रचित गोयल ने कॉलेज शुभकामनायें देते हुए भविष्य में निरन्तर प्रगति करने के लिए अपने माता-पिता और गुरू का आदर व सम्मान करते हुए विकास के मार्ग पर जाने का मंत्र बताया। प्रथम दिन कॉलेज में छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ जिम, वॉलीवॉल, क्रिकेट, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी के साथ समय बिताया और मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज एडमिनिस्ट्रेटर शरद पटेल, चीफ प्राक्टर नवनीत यादव, एकेडमिक हैड गौरव गुप्ता के साथ समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।