बदायूं। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों हेतु मेंहदी के औषधीय तत्वों एवं गुणों के महŸव को समझाते हुए ‘मेंहदी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्राकृतिक मेंहदी के पौधों से पत्ते तोड़कर उसको पीसकर मेंहदी बनाकर उसका प्रयोग करना सीखा। साथ ही उसके प्राकृतिक गुणों तथा शरीर पर होने वाले प्रभावों के विषय में बताया गया। विद्यार्थियों को प्राचीन काल से चले आ रहे उसके उपयोग के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई कि इसकी ठंडक हमारे हाथों-पैरों के माध्यम से हमारे शरीर एवं मस्तिष्क को भी शीतलता प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त बाज़ार में उपलब्ध आधुनिक मेंहदी के कोन के माध्यम से बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर डिजाइन एवं आकृतियाँ अपने साथियों के हाथों पर बनाईं। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विद्यार्थियों को आज के आधुनिक युग में प्राकृतिक एवं स्वास्थ्यवर्धक पदार्थों के विषय में जानकारी होना तथा उसका प्रयोग करना आना चाहिए ताकि वे उसका लाभ उठा सकें।