उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में टाटा बिल्ड़िग इंडिया निंबध प्रतियोगिता कराई गई। जिसको आयोजित कराने के लिए टाटा बिल्ड़िग इंडिया की तरफ से प्रतियोगिता संचालक वैभव तिवारी एवं देवेश खट्टर थे। जिसमें जूनियर (कक्षा 6 से 8 तक) व सीनियर (कक्षा 9 से 12 तक) के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रतियोगिता प्रारंम्भ होने से पहले टाटा बिल्ड़िग इंडिया से सम्बंधित तीन विडियों का प्रसारण किया जिसमे विद्यार्थियों को दिखाया गया कि टाटा ने कैसे अपनी कम्पनी का शुभांरम्भ किया और अलग-अलग व्यवसायों मे अपनी भूमिका निभाई। विडियों दिखाने के तत्पश्चात एक छोटा सा क्वीज प्रतियोगिता हुई जिसमें र्स्पशिका वर्मा, आज्ञा गुप्ता, अर्दिका सिंह, आकृति माहेश्वरी तथा शारूल सैफी विजयी रहे। जिनको टाटा बिल्ड़िग इंडिया मैगजिन पुरस्कार के रूप में दी गई फिर प्रतियोगिता को आगे बढ़ाते हुए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निबंध का विषय ’’आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह पाँच कार्य करूगाँ/करूगी’’ था। विद्यार्थियों ने अपने- अपने विचारो को प्रकट करते हुए निबंध में अपने शब्दों को सजाया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान र्स्पशिका वर्मा कक्षा – 7, द्वितीय स्थान रिदा फातिमा कक्षा – 8 तथा तृतीय स्थान आलिया अन्सारी कक्षा – 8 तथा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रादुमन सिंह कक्षा – 12, द्वितीय स्थान आराध्या चांडक कक्षा – 9 तथा तृतीय स्थान गौरी गोयल कक्षा – 12 विजय रहे। सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रधानचार्य रविन्द्र भट्ट और उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता का निर्देशन विनय आनंद तथा संचालन मानसी शर्मा, रिधिमा थरेजा तथा इफ्तिखार हुसैन द्वारा किया गया।