बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कछला घाट के पुल से जलस्तर का मुआयना करते हुए अधिकारियों को निरंतर जलस्तर का आंकलन करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सदर तहसील के ग्राम ढका नगला, ग्राम खजुरारा पुख्ता व ग्राम सरोता में जलस्तर का निरीक्षण कर अधिकारियों को सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील सदर के ग्राम ढका नगला, ग्राम खजुरारा पुख्ता व ग्राम सरोता के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि पशुओं को नदी में जाने से रोका जाए। पशुओं का टीकाकरण कराया जाए वहीं स्वास्थ्य विभाग का शिविर भी गांव में लगाया जाए। डीएम ने फसलों का बीमा कराने के लिए भी कहा। डीएम के साथ संज्ञान में लाया गया कि गांव में राशन का वितरण नियमित रूप से प्रक्रियाधीन तरीके से कराया जा रहा है। डीएम ने कहा कि अगर पानी का जलस्तर बढ़ता है तो वहां नाव की व्यवस्था की जाए। फिलहाल जलस्तर पहले के अपेक्षा कम हुआ है और स्थितियां सामान्य हैं।डीएम ने ग्रामों के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई सूचना देनी हो या कोई सहायता चाहिए हो तो सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 05832-451362 अथवा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940, 7505389289 व 05832-266052 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह दोनों कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।