यूथ बिग्रेड के जिला सचिव बने मोहर सिंह

10BDN-53

बिल्सी। मुलायम सिहं यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने आज शनिवार को
विधानसभा क्षेत्र के गांव नैथुआ निवासी मोहर सिहं यादव को मुलायम सिहं यूथ बिग्रेड का
जिला सचिव मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला
पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चेतन यादव, डा. देवेन्द्र यादव, आयुष
यादव, बब्लू यादव, अभिषेक यादव, यश यादव आदि मौजूद रहे।