बदायूं। यूपीसी स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने राखी बनाने की प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया, वहीं किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्नों ने राखी का महत्व सीखा और आपस में राखी बाँधकर प्रेम व सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम की विशेष पहल के तहत शिक्षकों ने विद्यालय परिसर के वृक्षों को राखी बाँधी और प्रकृति को हर संकट से सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अनोखी परंपरा ने सभी को बचपन की मधुर स्मृतियों में पहुँचा दिया और यह संदेश दिया कि भाई-बहन का रिश्ता केवल इंसानों तक सीमित नहीं, बल्कि हमारी धरती और पर्यावरण से भी जुड़ा है। पूरे विद्यालय में रक्षाबंधन के गीत, बच्चों की हँसी और रंग-बिरंगे धागों की रौनक ने ऐसा वातावरण बनाया जिसमें हर कोई अपने बचपन के सुनहरे पलों को याद करने लगा। बच्चों ने इस अवसर पर अपने हाथों से बनी राखियों को प्रदर्शनी के रूप में भी सजाया, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहा। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि बच्चों में रचनात्मकता, आपसी प्रेम और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी जागृत करते हैं। इस अवसर पर सभी ने आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और हरित पर्यावरण का संकल्प लिया।