बरेली। विश्व स्तरीय ब्रह्माकुमारी राजयोग संस्थान में पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष में माउंट आबू हेड ऑफिस गुजरात से आई राखीउन बच्चों के लिए जो विश्व रक्षक प्राण प्यारे अव्यक्त बाप दादा के अति लाडले सदा स्वयं परिवर्तन और विश्व परिवर्तन की सेवा में तत्पर दृढ़ता को हर संकल्प बोल और कर्म में लाने वाले बाप के समीप और समान सभी निमित्त टीचर्स बहने तथा देश-विदेश के सर्व ब्राह्मण कुलभूषण बाबा नूरे रत्न रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ ईश्वरीय संपन्न मधुर याद स्वीकार करना जी सभी दादी बहनों ने इस शुभकामनाओं के साथबरेली डेला पीर मिथिलापुरी फेस सेकंड ब्रह्माकुमारी राजयोग आश्रम राखी भेजी डेला पीर मिथिलापुरी आश्रम की मुख्य संचालिका बीके रजनी दीदी के द्वारा मेरी बहन भाइयों को पावन पवित्र राखी बांधी गई और मिठाई स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया।इससे पहले बीके रजनी दीदी के द्वारा सभी बाबा के प्रेमियों को मुरली सुनाई गई जो नित्य मुरली सुनाई जाती है उसी के नियमित आज भी मुरली सुनाई गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य कथा व्यास प्रमोद मिश्रा अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया जगदीश सिंह अपना परिचय देते हुए कहा आज मैं बच्चों के नाम से जाना चाहता हूं यह मेरे लिए गर्व की बात है और कहा आश्रम के लिए किसी भी चीज का सहयोग हो याद कर सकती है कार्यक्रम प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक चला जगदीश जी आश्रम पर आये 100 से ऊपर बहन भाइयों को राखियां बांधी और मिठाइयां देखकर स्वादिष्ट व्यंजन कराया गया जगदीश जी कुछ देर से पहुंचे जब तक कुछ भाई-बहन जा चुके थे जगदीश का भव स्वागत किया गया प्रमोद मिश्रा का भी स्वागत किया प्रमोद मिश्रा ने बहन को शाल उड़ाकर सम्मान किया और ब्रह्माकुमारी से जुड़े सभी बहन भाइयों को भगवान वामन अवतार वली की कथा बताया रक्षाबंधन का त्योहार कैसे प्रारंभ हुआ माता लक्ष्मी जी वली के यहां वली की बहन बनकर पहुंची वली को संकल्प दिलाया रक्षा सूत्र बांधकर वली के महल से द्वारपाल बंधन से मुक्त कराया l कार्यक्रम में उपस्थित रहे बी के रजनी दीदी जगदीश सिंह पाटनी प्रमोद मिश्रा बीके डॉक्टर आराधना अतुल भाई उमेश गुप्ता बीके निकिता बहन बीके नीतू बहन बीके शिव स्वरूप , बीके बंधु राम , बीके राज बहादुर आदि रहे।