बरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला प्रवक्ता हाजी मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों की जमीनी समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।हाजी इकबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अब भी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि किसान आज भी कड़ी मेहनत के बावजूद न तो अच्छी गुणवत्ता की खाद-बीज पा रहा है और न ही फसल की रक्षा की कोई व्यवस्था है। बोई गई फसलें आवारा पशुओं, नीलगायों और जंगली सूअरों द्वारा नष्ट कर दी जाती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।ज्ञापन में मांग की गई कि इन छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही बागवानी और कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों एवं उद्यान अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश दिए जाएं तथा उचित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।भाकियू प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के हालिया बरेली दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन से हुई जन असुविधा का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, खासकर मरीजों और आपात स्थिति में अस्पताल जाने वाले लोगों को।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि फसल बीमा एजेंट मौके पर पहुंचकर वास्तविक नुकसान का आकलन करें, ताकि किसानों को समय पर और सही मुआवजा मिल सके। ज्ञापन देने बालो में आमिर खान, पीर खा, मोहम्मद शाहिद, सद्दाम , असगर शाह , कुतुबुद्दीन आदि मौजूद रहे।