उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 47 वें दिन प्रातः 10:00 बजे वेदपाल जाटव,सुखराम जाटव, राजाराम जाटव ,भगवान दास जाटव, तिलक चंद जाटव सभी जाटव समुदाय के लोग क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी, महासचिव इगलास हुसैन ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद पाल, शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं के उपाध्यक्ष रफत अली अली उर्फ अन्ना भाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन निगम की टीम ने उझानी नगर पालिका से आ रहे दूषित पानी के कारण गांव के सभी हैंड पंप का पानी पीने के लिए ल लाल क्रॉस लगाकर प्रतिबंधित कर दिए परंतु शासन ने उसके उपरांत ग्राम वासियों के पेयजल पीने की व्यवस्था एक-दो दिन कर आगे की सुध नहीं ली इस मंच के माध्यम से मेरा अनुरोध है कि जल्द से जल्द नरुउ गांव के ग्राम वासियों की पेयजल की स्थाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरूस्त की जाए ऐसा ना हो पेयजल के अभाव में यह आंदोलन उग्र हो जाए।धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अरविंद पाल शहर कांग्रेस कमेटी बदायूं के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई ने भी संबोधित करते हुए कहा कि उझानी नाले के दूषित पानी के कारण पूरे नरूउ गांव की पेयजल व्यवस्था समाप्त हो गई यहां पर पेयजल की आपूर्ति प्रशासन को तुरंत करना चाहिए। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सोलंकी कमल प्रताप, तेजेंद्र पाल कश्यप, सुखराम, रामेंद्र , वेदपाल छोटेलाल, बलवीर, भगवान सिंह ,बृज किशोर, राघवेंद्र सिंह, लालू भाई, गौरी शंकर, चंद्रपाल ,पप्पू ,गुड्डू ,बेचेलाल रणवीर, अजुउद्दीन, मानिकचंद्र वीरपाल, मनोज पाल, चंद्रपाल सागर शिवपाल सिंह कश्यप ,राजेश, सुरेश पाल आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।