13 र्निविरोध प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित, दो ब्लाॅकों में चुनाव आज
बदायूं। क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने 15 के सापेक्ष 13 विकासखण्डों के नवनिर्वाचित र्निविरोध क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुखों को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। शेष बचे दो विकासखण्ड वजीरगंज एवं बिसौली के लिए आज 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक ब्लाॅक मुख्यालय पर मतदान सम्पन्न होगा। तत्पश्चात मतगणना की जाएगी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकासखण्ड कादरचैक से वीरेन्द्र पाल सिंह, विकासखण्ड सहसवान से कृति सिंह, विकासखण्ड दहगवां से नीलम, विकासखण्ड समरेर से श्रद्धा सक्सेना, विकासखण्ड दातागंज से अतेन्द्र विक्रम सिंह, विकासखण्ड म्याऊँ से विनीता कुमारी, विकासखण्ड इस्लामनगर से गजेन्द्र सिंह यादव, विकासखण्ड जगत से यादवेन्द्र सिंह शाक्य, विकासखण्ड अम्बियापुर से रेखादेवी भारती, विकासखण्ड उझानी से शिशुपाल, विकासखण्ड आसफपुर से ओमकृष्ण, विकासखण्ड सालारपुर से विचित्रा देवी एवं विकासखण्ड उसावां से ममता को क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख पद के प्रमाण-पत्र दिए गए हैं।

नगर विकास राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुखो को बधाई देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी से पूर्णतया निर्वाहन करें, अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करें, जिससे भारत का नाम दुनिया भर में रोशन हो। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है।
डीईओ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख को विकास का प्रथम पायदान माना जाता है, जिसपर नवर्निर्वाचितों ने कदम रख दिया है। इनका बहुत लम्बा सफर है, जिसके साथ उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है कि क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख अपने ़क्षेत्र का नेतृत्व व प्रतिनिधित्व करेंगे। क्षेत्र के सभी स्थानों पर सामान्य दृष्टि, सामान्य व्यवहार एवं अच्छा कार्य करिए, जिससे अलग पहचान बनें। उन्होंनें कहा कि अच्छे कार्य करके नए कीर्तिमान स्थापित करें, प्रशासन की जहां आवश्यकता हो, अवश्य अवगत कराएं, जिससे विकास का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

