बिजली की अघोषित कटौती ने सभी को रुलाया
बिल्सी। कई दिनों से पड़ रही इस भीषण गर्मी में नगर में इन दिनों से चल रही बिजली की आंख मिचौली से
नगर की जनता काफी दुखी हो चुकी है। जिससे लोगों के रातों की नींद उड़ गई है। नगर में बिजली की
देररात तक ट्रिपिंग की समसया बनी रहती है। जिससे लोग रात को चैन से सो भी नहीं पा रहे है। जिससे
बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति उनमें रोष है। नगर के अमन गुप्ता, कमलेश शर्मा, तनुज वार्ष्णेय,
मनोहर लाल, मुरारी लाल, सीताराम, नीरज वार्ष्णेय, विनीत नारायन ने बताया इन दिनों नगर में बिजली
कटौती का इतना बुरा हाल है कि यहां कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। रात में भी बिजली की कई बार
ट्रिपिंग होती रहती है। बिजली नियमित रुप से न मिल पाने के कारण यहां के उद्योग धंधों पर प्रतिकूल
असर पड़ रहा हैं। साथ ही लोगों को रात को चैन की नींद भी नहीं हो पा रही है। बावजूद इसके बिजली
विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है। लोगों ने डीएम से कटौती बंद कराएं जाने की मांग की है।
